झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ः किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन, चक्का जाम करने का किया ऐलान - रामगढ़ में संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. वहीं किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है. इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ में संयुक्त मोर्चा ने इसका समर्थन करते हुए प्रदर्शन किया.

cpi protests in support of farmers movement in ramgarh
संयुक्त मोर्चा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 6, 2020, 10:25 AM IST

रामगढ़ः किसान विरोधी तीनों काला कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को जिले में संयुक्त मोर्चा ने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों के अनुसार अगर केंद्र सरकार यह तीनों काला कानून वापस नहीं लेती है, तो 8 दिसंबर को पूरे देश में चक्का जाम किया जाएगा और भारत बंद होगा.

इसे भी पढ़ें-लालू यादव से मिले विधायक सुरेंद्र यादव, कहा- बंगाल चुनाव के बाद बिहार में सत्ता का होगा परिवर्तन

क्या है मामला
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों की सरकार के साथ कई दौर की बैठक भी हो चुकी है, लेकिन आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक अब तक बेनतीजा रही थी. किसानों ने आठ दिसंबर को ‘भारत बंद’ का ऐलान किया है और चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो वे राष्ट्रीय राजधानी की तरफ जाने वाली और सड़कों को बंद कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details