रामगढ़: स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के लिए प्रशासन द्वारा कुल चार टीमों का गठन किया गया था. जिनके द्वारा बारी-बारी से कैंप में आए जिले के पत्रकारों की स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की गई. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री पहुंची और हो रही स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में आम लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने में आप सभी का कार्य सराहनीय है, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण का खतरा बना रहता है.
रामगढ़ में मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कोविड-19 स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच कैंप, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की - arogya setu app
कोरोना वायरस से बचाव और इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों द्वारा समाचार संकलन करने के लिए लगातार फील्ड में निकलते हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कोविड-19 स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया, जहां उनकी स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच की गई.
इसलिए जिला प्रशासन द्वारा आज कैंप का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से सभी आश्वस्त हो सकें कि किसी प्रकार की कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं है. वहीं, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार ने बताया कि वह भी कोरोना वॉरियर्स की तरह फील्ड में काम कर रहे हैं. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में समाचार संकलन करने जाते हैं. इस दौरान अपने स्वास्थ्य की भी चिंता करनी चाहिए और सामाजिक दूरी बनाते हुए कवरेज करनी चाहिए.
सावधानी बरतते हुए संवेदनशील इलाकों में कवरेज करें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच के दौरान आज चिकित्सकों द्वारा सभी मीडियाकर्मियों को कोविड-19 से बचने के उपाय जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित अंतराल पर हाथ धोना, चेहरे को हमेशा ढककर रखने आदि जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. इसके साथ ही सभी मीडियाकर्मियों को उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराते हुए इस संबंध में भी जानकारी दी गई.