झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोला गोलीकांड में कोर्ट सुनाएगी सजा, तय होगा रामगढ़ विधायक ममता देवी का भविष्य

गोला गोलीकांड में आज रामगढ़ विधायक ममता देवी समेत 13 दोषियों को सजा सुनाई (Court will pronounce sentence in Gola firing case)जाएगी. इसे लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहा है. हालांकि सजा सुनाए जाने के बाद ही सारी चीजें स्पष्ट हो पाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 12, 2022, 8:26 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 9:39 AM IST

रामगढ़ः गोला में हुए चर्चित आईपीएल गोली कांड में रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित अन्य 13 अभियुक्तों को दोषी करार दिए गया है. फिलहाल सभी सेंट्रल जेल हजारीबाग में हैं. आज मामले में सभी दोषियों को सजा सुनाई जाएगी(Court will pronounce sentence in Gola firing case) . ऐसे में उन्हें 2 साल से ज्यादा की सजा होती है तो उनकी विधायकी जा सकती है. ममता देवी 2019 में आजसू प्रत्याशी को हराकर विधायक बनी थी. उन्होंने आजसू के गढ़ में परचम लहराया था.

ये भी पढ़ेंःरामगढ़ विधायक ममता देवी दोषी करार, जा सकती है विधायकी

बता दें कि इस विधानसभा में अब तक झारखंड में 4 उपचुनाव हो चुके हैं. दुमका, मधुपुर, बेरमो और मांडर में उपचुनाव हुए हैं. जिसमें महागठबंधन को जीत मिली है और यदि रामगढ़ में उपचुनाव होता है तो यह पांचवां होगा. लेकिन विधायकी जाने के बाद उपचुनाव होंगे ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि पहले की स्थिति में चुनाव लड़ा जाएगा या फिर से गठबंधन के द्वारा ही दोनों पक्ष लड़ेंगे. यह तो 12 दिसंबर के बाद ही फैसला हो पाएगा लेकिन यदि चुनाव हुआ तो वर्तमान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के लिए फिर से चुनौती जरूर रहेगी क्योंकि पिछली बार लगातार तीन बार भारी मतों से विजयी हुए चंद्र प्रकाश चौधरी अपनी पत्नी को जिताने में असफल हुए थे.

देखें पूरी खबर
विधि के जानकार और रामगढ़ जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि धारा 147, 148, 149, 341, 353, 324 ,325, 326 ,340, 338, 309, 504, 506, 427, 435 आर्म्स एक्ट के तहत 1 महीने से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. पुलिसिया अनुसंधान और गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर आरोप तय होता है और जब एक से अधिक अभियुक्त रहते हैं तो यह कहना काफी मुश्किल होता है कि किस-किस पर क्या-क्या साक्ष्य मिला है और किस-किस पर कौन सी धारा लगी है यह तो फैसला आने के बाद ही पता चल पाएगा.आजसू के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी कहते हैं कोर्ट का जो फैसला आता है उसका सम्मान करना ही चाहिए. जहां तक रही विधानसभा उपचुनाव में लड़ने लड़ाने की बात उसमें केंद्रीय संगठन की भूमिका अहम होगी. आजसू का वर्तमान साल जो है संगठन को मजबूत करने हर एक कार्यकर्ताओं को शक्ति देने और ऊर्जा भरने का काम रहा है. आजसू के सभी विंग का जिलास्तरीय व राज्यस्तरीय सम्मेलन लगातार चल रहा है. इसलिए आजसू जब से चुनाव हारी है तभी से एक तरह से देखा जाए तो चुनाव लड़ने के मूड में है. जैसे एक फसल कट गई है तो दूसरी फसल लगाने की तैयारी फसल कटने के दिन से ही शुरू कर दिया गया है. तैयारी पूरी है चुनाव गठबंधन में लड़ा जाएगा या अकेले यह तो केंद्रीय नेतृत्व ही तय करेगा. केंद्रीय नेतृत्व का फैसला जो भी होगा उसके लिए आजसू के हर एक छोटा कार्यकर्ता अपने दमखम के साथ लड़ेगा.भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि कोर्ट का फैसला का वे सम्मान करेंगे और यदि चुनाव की स्थिति बनती है तो जो शीर्ष नेतृत्व का निर्णय रहेगा वह सर्वमान्य होगा. भाजपा 24 घंटे चुनाव के लिए तैयार रहती है यदि उपचुनाव हुआ तो जैसा शीर्ष नेतृत्व का आदेश होगा उसका अनुपालन किया जाएगा और जब गठबंधन को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछली बार गठबंधन नहीं हुआ था, जिसके कारण हार का सामना करना पड़ा था 14 सालों से रामगढ़ सीट पर आजसू का कब्जा था, बावजूद इसके हार का मुंह देखना पड़ा था और भाजपा के अपने वोटर हैं और चुनाव हुआ तो जो शीर्ष नेतृत्व का निर्णय रहेगा वह सर्वमान्य होगा कोर्ट का क्या फैसला आने के बाद ही कुछ तय हो पाएगा.कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने बताया हम लोगों को न्याय पर भरोसा है और जो धाराएं लगी हुई हैं उन धाराओं में सजा नहीं होगी, न्याय मिलेगा और न्यायालय का जो भी फैसला आएगा उसका सम्मान करेंगे. हम लोग अभी विधायक ममता देवी के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पूरे जिले की टीम कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व में विधायक के साथ खड़ी है. जब चुनाव और गठबंधन के बारे में सवाल किया गया तो उनका स्पष्ट कहना था कि उन्हें न्याय पर पूरा भरोसा है और विधायक को न्याय मिलेगा और वे रिहा होकर आएंगी.
Last Updated : Dec 12, 2022, 9:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details