झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, जिलेवासियों को दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात

Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh. रामगढ़ के गोला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी. साथ ही 92 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी सौंपा गया.

Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh
Sarkar Aapke Dwar program in Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2023, 7:41 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संबोधन

रामगढ़:गोला के तिरला मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें दीप प्रज्जवलित की. इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर यहां के किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा सशक्त होंगे, तो राज्य सशक्त होगा. आपकी सरकार गांवों और ग्रामीणों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से योजनाएं बनाकर लोगों तक उसका लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. आज आपके अधिकार आपके दरवाजे पर दस्तक देकर आप तक पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरुआती चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किये जा चुके हैं. आगामी वर्षों में प्रदेश भर में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है. आपकी सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से किशोरियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. साथ ही, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियरिंग, कानून, जनसंचार और अन्य उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. केंद्र सरकार की ओर से जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है, अब यहां के लोगों को अबुवा आवास योजना के तहत घर दिया जा रहा है. शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है.

गोला को मिलेगी डिग्री कॉलेज की सौगात:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामगढ़ जिले में परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की लागत से 400 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें और 450 करोड़ रुपये की लागत से 250 किलोमीटर उच्च स्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही ये सड़कें रामगढ़वासियों के सुगम आवागमन में सहायक होंगी. गोला को जल्द ही डिग्री कॉलेज की सौगात मिलेगी. आपकी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. आने वाले दिनों में कॉलेज के निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा.

लाभुकों से सीएम ने की बात:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पतरातू प्रखंड के जयनगर पंचायत के लाभुकों से ऑनलाइन बातचीत भी की. इस दौरान लाभुकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी गई योजनाओं से उन्हें जीवन में किस तरह लाभ हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आय कैसे बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य लोगों को भी लाभकारी योजनाओं से जोड़ने को कहा.

92 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र:कार्यक्रम के दौरान डीएमएफटी के तहत कुल 92 युवाओं, जिनमें स्वास्थ्य क्षेत्र में 67, श्रम रोजगार में 23 और 2 अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया. 49 करोड़ 95 लाख रुपये की 48 योजनाओं का उद्घाटन और 98 करोड़ 94 लाख रुपये की 124 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 5 अरब 61 करोड़ 73 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया.

यह भी पढ़ें:धनबाद में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में गरजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कहा- पहले की सरकार ने राज्य को केवल लूटा

यह भी पढ़ें:गुमला में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की योजनाओं की बरसात, कहा- अब रांची से नहीं गांव से चल रही है सरकार

यह भी पढ़ें:अबुआ आवास योजना के लिए लोहरदगा में मची होड़, अब तक 32 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details