रामगढ़:गोला के तिरला मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों का अभिवादन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद उन्हें दीप प्रज्जवलित की. इस दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अगर यहां के किसान, मजदूर, महिलाएं और युवा सशक्त होंगे, तो राज्य सशक्त होगा. आपकी सरकार गांवों और ग्रामीणों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से योजनाएं बनाकर लोगों तक उसका लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. आज आपके अधिकार आपके दरवाजे पर दस्तक देकर आप तक पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरुआती चरण में 80 उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ किये जा चुके हैं. आगामी वर्षों में प्रदेश भर में पांच हजार उत्कृष्ट विद्यालय प्रारंभ करने की योजना है. आपकी सरकार सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के माध्यम से किशोरियों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. साथ ही, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से राज्य के बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियरिंग, कानून, जनसंचार और अन्य उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. केंद्र सरकार की ओर से जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला है, अब यहां के लोगों को अबुवा आवास योजना के तहत घर दिया जा रहा है. शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और ऑन द स्पॉट उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है.
गोला को मिलेगी डिग्री कॉलेज की सौगात:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामगढ़ जिले में परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की लागत से 400 किलोमीटर ग्रामीण सड़कें और 450 करोड़ रुपये की लागत से 250 किलोमीटर उच्च स्तरीय सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. जल्द ही ये सड़कें रामगढ़वासियों के सुगम आवागमन में सहायक होंगी. गोला को जल्द ही डिग्री कॉलेज की सौगात मिलेगी. आपकी सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. आने वाले दिनों में कॉलेज के निर्माण का शिलान्यास किया जायेगा.
लाभुकों से सीएम ने की बात:कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पतरातू प्रखंड के जयनगर पंचायत के लाभुकों से ऑनलाइन बातचीत भी की. इस दौरान लाभुकों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी गई योजनाओं से उन्हें जीवन में किस तरह लाभ हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी आय कैसे बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने उनका उत्साहवर्धन करते हुए अन्य लोगों को भी लाभकारी योजनाओं से जोड़ने को कहा.