रामगढ़:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन रविवार को रामगढ़ पहुंचे. दोनों नेताओं ने यहां शहीद सोबरन सोरेन शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. रामगढ़ के लुकैयाटांड स्थित स्मारक स्थल पर शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा का अनावरण किया. दोनों नेताओं ने शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि भी दी( Sobaran Soren Martyrdom Day Program). इस दौरान आदिवासियों को कई नसीहत भी दी.
लुकैयाटांड में शहीद सोबरन सोरेन को सीएम और दिशोम गुरु ने दी श्रद्धांजलि, आदिवासियों को दी कई नसीहत
रामगढ़ के लुकैयाटांड में शहीद सोबरन सोरेन शहादत दिवस पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया ( Sobaran Soren Martyrdom Day Program) . इसमें सीएम हेमंत सोरेन और दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शिरकत की. इस दौरान दिशोम गुरु ने आदिवासियों को कई नसीहत दी.
ये भी पढ़ें-रांची में डीलिस्टिंग आदिवासी महारैली, धर्म बदलने वाले लोगों को एसटी सूची से बाहर करने की मांग
बता दें कि झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का पैतृक गांव रामगढ़ जिले के लुकैयाटांड में है और शहीद सोबरन सोरेन दिशोम गुरु के पिता हैं. सोबरन सोरेन शिक्षक थे और जमींदारी प्रथा का विरोध करते थे. इससे क्षुब्ध होकर स्थानीय जमींदारों ने उनकी हत्या 27 नवंबर 1957 को लुकैयाटांड में कर दी थी. इसके बाद से सोबरन सोरेन का शहादत दिवस इसी स्थान पर हर वर्ष मनाया जाता है. इसी को लेकर आज झारखंड के दोनों नेता पैतृक गांव लुकैयाटांड पहुंचे, जहां सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की और कई योजनाओं का उद्घाटन किया.