रामगढ़ः पतरातू लेक रिसॉर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ और पुलिस अधीक्षक ने रिसॉर्ट का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 मई को रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में नवनिर्मित जी प्लस वीआइपी गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. जिसको लेकर डीसी माधवी मिश्रा, एसपी पीयूष पांडेय के साथ अधिकारियों की पूरी टीम ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रिसॉर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इसी क्रम में विधि-व्यवस्था, पार्किंग और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद पतरातू लेक रिसॉर्ट के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए.
Ramgarh News: पतरातू लेक रिसॉर्ट में वीआइपी गेस्ट का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, जिले को देंगे योजनाओं की सौगात
रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट में जी प्लस वीआइपी गेस्ट हाउस बनाया गया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. इसे लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
सुविधाओं का लिया जायजाःउपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में पतरातू लेक रिसोर्ट में आ रहे सैलानियों की सुरक्षा के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रिसॉर्ट में भीड़ भाड़ नियंत्रित करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिए. उपायुक्त ने रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए पर्यटकों को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए.
मिलेगी योजनाओं की सौगातःपूरा कार्यक्रम उचरिंगा मैदान में किया जाना है. राज्य के पर्यटक स्थल पतरातू की इन दिनों देश के प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में गिनती हो रही है. लिहाजा यहां पर पहुंचने वाले पर्यटकों की सुख-सुविधा में लगातार वृद्धि की जा रही है. इसी के तहत जी प्लस वीआईपी गेस्ट हाउस का उद्घाटन 11 मई को होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके उद्घाटन के बाद जिले को कई योजनाओं की सौगात भी देंगे.