रामगढ़ः रजरप्पा थाना क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में रजरप्पा पुलिस ने बोरोबिग गांव के पास तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार अवैध कोयला लदे मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले गई है. हालांकि, कोयला ले जाने वाले सभी लोग पुलिस को देख कर फरार हो गए हैं.
ये भी पढ़ें-रांचीः आदिवासी सामाजिक संगठन ने बनाई मानव श्रृंखला, सरना धर्म कोड लागू करने की मांग
इस संबंध में रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद मुर्मू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बोरोबिंग गांव की सड़क पर छापेमारी की गई, जिसमें पुलिस को अवैध कोयला लदे चार मोटरसाइकिल बरामद हुए. इसपर जांच चल रही है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जायेगी.
बता दें कि रजरप्पा थाना क्षेत्र से लगातार सैकड़ों बाइक वाले अलग-अलग रास्तों से दुलमी होते हुए सिकिदिरी या बंगाल में इस अवैध कोयला को खपाने के लिए ले जाते हैं. जानकारी के अनुसार कोयला तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक की ओर से लगातार अभियान चलाकर बाइक से कोयला ढोनेवालों को रोकने का काम किया जा रहा है. इधर पुलिस के इस छापेमारी से अवैध कोयला ढोनेवाले बाइक सवारों में हड़कंप मचा हुआ है.