रामगढ़: यूपी के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी मामले को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. रामगढ़ में जगह-जगह लोगों का आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार को भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और स्कूली बच्चियों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सभी ने अपने-अपने हाथों में न्याय दो न्याय दो, दोषियों को फांसी दो फांसी दो, बेटी बचाओ की तख्तियों के साथ नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला.
रामगढ़ में हाथरस कांड को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च, दोषियों को फांसी देने की मांग
यूपी के हाथरस में हुई घटना के लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. रामगढ़ में भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और स्कूली बच्चियों ने कैंडल मार्च निकाला और पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ ही सभी ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
हाथरस कांड को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च
इसे भी पढ़ें:- रामगढ़: जंगली हाथियों ने जमकर मचाया उत्पात, आंगनबाड़ी की दीवार तोड़ी
विरोध कर रही लड़कियों ने कहा कि हाथरस में जो घटना हुई है वह काफी निंदनीय है. युवती को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है जो वाटर प्लांट से लेकर आरा कांटा तक गया. उन्होंने बताया कि कैंडल मार्च के बाद मौन धारण कर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई. उन्होंने आरोपियों को फांसी देने की मांग की.