झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh BY-election: उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी हुए रेस, एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला, प्रचार अभियान में कूदेंगे बड़े नेता

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गया है. मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच होगा. दोनों गठबंधन ने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. उपचुनाव में जीत को लेकर दोनों ही गठबंधन जोर-शोर से जुट गए हैं.

design image
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 6, 2023, 3:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 9:23 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़ः जिले में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी और महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो के बीच मुख्य मुकाबला होना है. सुनीता चौधरी ने शनिवार को अपना नामांकन कर लिया है, जबकि बजरंग महतो 7 फरवरी को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-Election को लेकर सरगर्मी तेज, एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी सहित 4 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नामांकन से पूर्व ही दोनों उम्मीदवार और उनके समर्थक फील्ड में अपना चुनावी प्रचार कर रहे हैं. अब महागठबंधन और एनडीए की ओर से प्रत्याशी का नाम घोषित होने के बाद दोनों गठबंधन के नेता और कार्यकर्ताओं ने आम जनों में अपनी अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रचार की गति बढ़ा दी है.

कुछ ही दिनों में दोनों प्रत्याशियों की ओर से बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार करते दिखेंगे. रणनीति के तहत एनडीए गठबंधन की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सहित कई बड़े नाम वाले नेता वाले उपचुनाव के दौरान प्रचार करने यहां आएंगे. अपने गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करते नजर आएंगे.

वहीं महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो भी टिकट मिलने से पहले ही जोर शोर से प्रचार प्रसार में लगे थे और अब उनको महागठबंधन द्वारा टिकट मिलने के बाद प्रचार प्रसार भी तेज हो गया है. महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता भी महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो को जिताने के लिए एड़ी चोटी लगाने में जुट गए हैं. महागठबंधन के घटक दल में जेएमएम, आरजेडी सहित अन्य दल भी चुनाव प्रचार में काफी प्रमुखता के साथ नजर आएंगे. जहां एक और आजसू जगह जगह चुनावी सभा कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन के प्रत्याशी द्वारा भी चुनावी प्रचार किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 6, 2023, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details