रामगढ़ः शुक्रवार को रामगढ़ थाना चौक के पास स्कूटी सवार व्यवसायी जसविंदर सिंह और उनकी पत्नी को अनियंत्रित ट्रक ने चपेट में ले लिया. जिसमें व्यवसायी की पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं व्यवसायी गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए जसविंदर सिंह रामगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसायी हैं.
रामगढ़ः बेलगाम ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत - सड़क हादसे में मौत
रामगढ़ में स्कूटी सवार व्यवसायी और उसकी पत्नी को एक अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में व्यवसायी की पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, व्यवसायी जसविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल है.
मृतक
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद व्यवसायियों में शोक की लहर है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.