रामगढ़: जिले के सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर में कई युवक घूमने आते हैं और युवक उफनती हुई भैरवी नदी में जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हैं. इस दौरा कई युवक की डूबने से मौत भी हो चुकी है. कोरोना काल में पिछले 6 महीने से माता का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद है, लेकिन फिर भी लोग माता के परिसर में अपनी हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं.
रजरप्पा मंदिर बंद होने के बावजूद भी पहुंच रहे श्रद्धालु, जान जोखिम में डालकर भैरवी नदी में कर रहे स्टंट - रजरप्पा मंदिर न्यूज
सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर कोरोना काल में पिछले 6 महीने से आम श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद है, लेकिन फिर भी लोग माता के परिसर में अपनी हाजरी लगाने पहुंच रहे हैं. इस दौरान कई युवक भैरवी नदी में जान जोखिम में डालकर स्टंट करते हैं. कई लोगों की इस दौरान जान भी जा चुकी है, बावजूद लोग स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
रांची से रजरप्पा कई युवक घूमने आए पहुंचे हैं, जो उफनती हुई भैरवी नदी में स्टंट कर रहे हैं. उनके स्टंट को देख कर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मना करने के वावजूद भी ये लड़के किसी कि नहीं सुन रहे हैं. उन लड़कों से जब पूछा गया कि इस तरह से स्टंट करने से क्या डर नहीं लगता तो उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा पानी में वे नहाते हैं ये उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. मंदिर न्यास समिति की ओर से नदी के दोनों तरफ उफनती नहाने के लिए बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन इन स्टंट बाजों को किसी बात का डर नहीं है. रजरप्पा में ओपी भी बना हुआ है, लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं के नहीं आने के कारण कोई ध्यान भी नहीं दे रहा है, जिसके कारण ये युवक जान हथेली पर रख स्टंट कर रहे हैं.