झारखंड

jharkhand

By

Published : Dec 26, 2021, 9:17 PM IST

ETV Bharat / state

रामगढ़ में भाजपा के सभी मोर्चा के कार्यकारिणी समिति की बैठक, कार्यकर्ताओं में किया ऊर्जा का संचार

रामगढ़ में भाजपा के सभी मोर्चा के कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. रामगढ़ में बीजेपी की बैठक में झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित दिग्गज नेता पहुंचे और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार किया.

bjps-all-fronts-executive-committee-meeting-in-ramgarh
रामगढ़ में बीजेपी की मीटिंग

रामगढ़ः जिला के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी परिसर में झारखंड भाजपा का एक दिवसीय सभी मोर्चा के कार्यकारिणी समिति की बैठक रामगढ़ में पहली बार हुई. जिसमें भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रवींद्र राय सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. सबसे पहले भगवान बिरसा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और फिर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी ने दिखाई JMM के वादों की वीडियो क्लिप, कहा- जनता को गिनाएगी सरकार की विफलताएं

रामगढ़ में बीजेपी की बैठक में भाजपा के सभी मोर्चा के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बैठक में शामिल हुए. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता संकल्प लें. जहां योजनाएं नहीं पहुंच पा रही हैं उस जगह पर संघर्ष करने के लिए भी तैयार है. उन्होंने हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज जिस प्रकार प्रदेश में सरकार है उसे कहीं कोई काम की चिंता नहीं है. इस राज्य में जो सरकार है वह लूटने में लगी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में गुंडों माफियाओं से सरकार गिरी हुई है और उन्हीं लोगों के आदेश और निर्देश पर काम किए जा रहे हैं. इसलिए खनिजों में लूट मची हुई है, चाहे वह बालू, आयरन ओर, पत्थर हो यहां तक की जमीन पर भी लूट मची हुई है. लोग शिकायत करते हैं तो उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. इसलिए सभी समस्याओं पर सभी लोग नजर रखें और जहां भी हो डट कर खड़े रहकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें.

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि बैठक में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों का आकलन किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में झारखंड की जनविरोधी किसान विरोधी और झारखंड के लोगो राजनीतिक परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं. आने वाले समय में जिस प्रकार राज्य की सरकार जनविरोधी, महिला विरोधी, किसान विरोधी, और झारखंड विरोधी काम कर रही है, ऐसी सरकार के खिलाफ संघर्ष का पैगाम लेकर जनता के बीच जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार संघर्ष ऐसा होगा कि सरकार को जनविरोधी नीतियों के लिए घुटने टेकने के लिए मजबूर हो जाएगी. पार्टी जन समस्याओं के लिए संघर्ष करेगी. इसके साथ साथ संगठन का विस्तार जमीनी स्तर पर किया जाएगा और मजबूत बनाकर जनाधार बढ़ाने की भी कोशिश की जाएगी. इस कार्यक्रम में आला नेताओं ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details