झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ डीसी के नाम पर साइबर ठगी की कोशिश, डीसी का फोटो लगाकर फर्जी नंबरों से भेजा जा रहा है मैसेज

रामगढ़ में साइबर अपराधी डीसी का फोटो लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ठगी की कोशिश कर रहे हैं. डीसी माधवी मिश्रा ने फर्जी नंबरों से आए फोन कॉल और मैसेज पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.

attempt-to-cyber-fraud-in-name-of-dc-ramgarh
डीसी रामगढ़

By

Published : Apr 29, 2022, 6:44 AM IST

रामगढ़: आम लोगों को निशाना बनाने के बाद जिले में साइबर अपराधी प्रशासनिक अधिकारियों से ठगी की कोशिश कर रहे हैं. साइबर क्रिमिनल अब रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा का फोटो लगाकर फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उपायुक्त माधवी मिश्रा ने लोगों को इस नंबर से आए किसी कॉल या मैसेज का जवाब नहीं देने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें:- धनबाद DC के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप के डीपी में फोटो लगाकर लोगों को भेज रहा मैसेज

ट्वीट कर लोगों को दी जानकारी:जिले की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने ट्विवटर हैंडल से ट्वीट कर एक सप्ताह के अंदर दो बार अलग अलग नम्बर से बने फेक व्हाट्सएप अकाउंट की जानकारी दी है. 22 अप्रैल 2022 को इसकी जानकारी खुद डीसी ने ट्विट कर दिया था. जिसमे लिखा था कि किसी व्यक्ति की ओर से मोबाइल संख्या 7249402773 से डीसी रामगढ़ के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर उसमे माधवी मिश्रा का फोटो लोगों को गुमराह किया जा रहा था. जिसकी सूचना जिला प्रशासन को मिलने के बाद डीसी रामगढ़ के नाम से बने उक्त वाट्सएप्प फेक आईडी को बंद कराया गया. इससे पूर्व जिला प्रशासन की ओर से इस नंबर से किसी भी मैसेज अथवा फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया या जवाब ना देने की अपील की गई थी.

डीसी रामगढ़ की अपील

28 अप्रैल को फिर बना फेक अकाउंट:- साइबर अपराधियों द्वारा दुबारा 28 अप्रैल 2022 को किसी व्यक्ति के द्वारा 9870429840 नंबर से डीसी रामगढ़ के नाम से फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. इस नंबर से किसी भी मैसेज अथवा फोन आने पर कोई भी प्रतिक्रिया जवाब नहीं देने की अपील भी उपायुक्त ने लोगों से की है. फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बाद रामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details