रामगढ़ः जिले के पतरातू डैम परिसर में आधुनिक हथियारों से लैस ब्लैक कमांडो अचानक दर्जनों की संख्या में मंगलवार को पहुंच गए और पूरे डैम के सरोवर बिहार अतिथि भवन को अपने कब्जे में ले लिया. यह देख आसपास के लोग सहम गए. मौके पर आसपास के लोग जुट गए. थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई. लेकिन, जब लोगों को पता चला कि यह अभ्यास है तब लोगों ने राहत की सांस ली.
G-20 Foreign Delegate Patratu Visit: जी-20 समिट को लेकर रामगढ़ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एटीएस की टीम ने पतरातू डैम परिसर में किया मॉकड्रिल - झारखंड न्यूज
रामगढ़ के पतरातू डैम में प्रस्तावित जी-20 सदस्यों के भ्रमण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुलिस जवानों और एटीएस की टीम ने किसी भी तरह की स्थिति से निबटने का अभ्यास किया.
पतरातू डैम के अतिथिशाला में एटीएस जवानों ने किया अभ्यासः दरअसल, रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में प्रस्तावित जी-20 के सदस्यों के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड एटीएस के कमांडो ने जिले के पतरातू डैम परिसर क्षेत्र में मॉकड्रिल किया. इस दौरान सभी जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे. वैश्विक स्तर पर प्रस्तावित जी-20 समिट की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए झारखंड एटीएस के कमांडो ने काल्पनिक तौर पर बंधक बनाए हुए व्यक्तियों को मुक्त कराने का अभ्यास किया. आधुनिक हथियारों से लैस टीम ने बेहतरीन ढंग से अभ्यास किया और बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त कराया.
रांची में भी कुछ दिन पूर्व जवानों ने किया था मॉक ड्रिलःबताते चलें कि राजधानी रांची में जी-20 देशों की बैठक को लेकर मेहमानों के स्वागत और सुरक्षा को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. विदेशी मेहमानों के आगमन को लेकर शहर की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए झारखंड एटीएस की टीम ने रांची के फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में मॉक ड्रिल किया था. सांकेतिक तौर पर इस दौरान आतंकवादियों के द्वारा बंधक बनाए गए विदेशी मेहमानों को कुशलता के साथ मुक्त करवाया गया था. उसी का दूसरा स्वरूप रामगढ़ के पतरातू डैम परिसर में मंगलवार को देखने को मिला.