झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में  दिव्यांगों के खिले चेहरे,  44 दिव्यांगों को मिले कृत्रिम अंग - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ में 44 दिव्यांगों को शिविर में निशुल्क कृत्रिम पैर कैलिपर प्रत्यारोपण किया गया. संगठन ने इस आयोजन को दिव्यांगों की सेवा का लक्ष्य बताया.

दिव्यांगों को शिविर में नि:शुल्क कृत्रिम पैर कैलिपर प्रत्यारोपण

By

Published : Mar 27, 2019, 11:02 AM IST

रामगढ़: भारत विकास परिषद और निर्णय हॉस्पिटल रांची के संयुक्त तत्वधान में 44 दिव्यांगों को शिविर में नि:शुल्क कृत्रिम पैर कैलिपर प्रत्यारोपण दिया गया.

दिव्यांगों को शिविर में नि:शुल्क कृत्रिम पैर कैलिपर प्रत्यारोपण

परेशानी से जूझते दिव्यांगों के लिए इस शिविर में डॉक्टर की जांच के बाद किसी को ट्राई साइकिल तो किसी को अकेली पैर दिया गया. दिव्यांग के लिए बनावटी अंग मिलना बहुत ही सुखद है. अब वो आम आदमी की तरह चल सकते हैं, साइकिल चला सकते हैं और अपने दैनिक जीवन के सभी कार्य समान रूप से कर सकते हैं. संगठन की ओर से इस तरह के आयोजन को दिव्यांगों की सेवा का लक्ष्य बताया गया.

इसके साथ ही कई दिव्यांगों की जांच कर नाप भी लिया गया. ताकि नि:शुल्क कृत्रिम अंग उन्हें भी दिया जा सके. इस शिविर में 44 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया है और आने वाले समय में भी इस तरह के आयोजन चलते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details