रामगढ़: जिला पुलिस के लिए सरदर्द बना नक्सली बाजीराव महतो उर्फ विशाल महतो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई महीनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PLFI का एरिया कमांडर मारा गया - झारखंड न्यूज
जिला पुलिस के लिए सरदर्द बना नक्सली बाजीराव महतो उर्फ विशाल महतो को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. मारा गया नक्सली को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई महीनों से सर्च ऑपरेशन चला रही थी.
PLFI का एरिया कमांडर मारा गया
कई मामलों में आरोपी था विशाल महतो
कमांडर बाजीराव ने घाटो थाना क्षेत्र में सीपीआई नेता बालेश्वर महतो और गोला थाना क्षेत्र में जलेश्वर महतो का अपहरण करने का आरोप है.
रजरप्पा मंदिर के पुजारियों से लेवी लेने का आरोप
क्लासिक इंजी कॉम में दर्जनों गाड़ियों में आग लगाने का आरोप
मुठभेड़ की जांच में फॉरेंसिक टीम की सहायता ली जा रही है. पुलिस को घटनास्थल से चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा, दो पिस्टल के अलावे कई अन्य सामान बरामद हुए हैं.