रामगढ़: एसपी प्रभात कुमार पूरे जिले में कोयला तस्करों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन तस्कर दामोदर नदी किनारे वन क्षेत्र और सीसीएल क्षेत्र में सुरंगनुमा मुहाने से जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से कोयला निकाल रहे हैं. इसकी सूचना के बाद ही एसपी ने रामगढ़ थाना प्रभारी सहित सीसीएल कुजू के सुरक्षा के कर्मियों के साथ अवैध मुहानों को बंद करने का निर्देश दिया जिसके बाद इन अवैध मुहानों को जेसीबी की मदद से पुलिस ने बंद करवाया.
अवैध खदानों पर डोजरिंग
यही नहीं पूरे दामोदर नदी के किनारे बने कोयले के अवैध खदानों पर पूरी तरह से डोजरिंग कर दी गई है. ताकि अवैध कोयला कारोबारी दोबारा उत्खनन न कर सकें, यहां से अवैध कोयले को साइकिल, ट्रैक्टर और ट्रक के माध्यम से कुजू थाना क्षेत्र में खपाया जाता है. यहां से कोयले को कुजू थाना क्षेत्र के ईट भट्ठों और गोल भट्टों में खपाया जाता था. यही नहीं कोयला माफिया कुजू थाना क्षेत्र से इन अवैध कोयले को बिहार और उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी भेजने का काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक दल का नेता बनने के बाद बोले मरांडी, कहा- जो जिम्मेदारी मिली है, उसे बखूबी निभाऊंगा