रामगढ़: विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर रविवार को डिस्पैच सेंटर रामगढ़ महाविद्यालय से सेक्टर दंडाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी तय किए हुए बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ रवाना हुए. उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के तहत 27 फरवरी सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होना है. रामगढ़ विधानसभा में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 173550 और 162184 महिला मतदाताओं की संख्या है.
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 233 भवनों में होंगे. रामगढ़ प्रखंड में 118 केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 और 153 मतदान केंद्र गोला प्रखंड में बनाए गए हैं. कुल 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर बनाए गए हैं. मतदानकर्मियों एवं मतदान सामग्री को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्ध कराए गए हैं.