झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लगातार बारिश से रजरप्पा में भैरवी नदी उफान पर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर क्षेत्र में अलर्ट जारी

रामगढ़ में दो दिनों से हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह पर पानी का असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में रजरप्पा की भैरवी नदी उफान पर है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है. rising water level of rivers in Rajrappa

Rajrappa Bhairavi river is in spate
लगातार बारिश से रजरप्पा की भैरवी नदी उफान पर

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 11:46 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 12:08 PM IST

लगातार बारिश से रजरप्पा में भैरवी नदी उफान पर, मां छिन्नमस्तिके मंदिर क्षेत्र में अलर्ट जारी

रामगढ़:जिले में लगातार हो रही बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. बारिश के कारण छोटी बड़ी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. ऐसे में देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिक्षेत्र में स्थित दामोदर और भैरवी नदी के जलस्तर में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. भैरवी नदी उफान पर है.

ये भी पढ़ें:रामगढ़ में भैरवी नदी का रौद्र रूप, छिन्नमस्तिका मंदिर की सीढ़ियां डूबीं, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

कई दुकान नदी में समाए:दामोदर नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. यदि ऐसे ही लगातार बारिश होती रही तो इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात होने की आशंका जताई जा रही है. भैरवी नदी स्थित छिलका पुल डूब चुका है. पानी पुल से बहुत ऊपर तक तेज धार में बह रह रहा है. भैरवी नदी का पानी मंदिर जाने वाले रास्ते तक पहुंच चुका है. नदी के किनारे लगे बांस-बल्ली के कई दुकान भैरवी नदी की तेज धार में समा गए हैं.

लोगों को किया जा रहा सतर्क:मंदिर परिक्षेत्र की ओर से गोला जाने वाले छिलका पुल के दोनों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है. जिससे कि इस रास्ते में कोई हादसे का शिकार नहीं हो. जिला प्रशासन और मंदिर न्याय समिति की ओर से लगातार अनाउंसमेंट भी किए जा रहे हैं कि लोग नदी में नहाने के लिए नहीं जाए. प्रशासन ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है.

एहतियात बरतने की अपील:यदि बारिश का यही हाल रहा तो आने वाले समय में दोनों नदियों (दामोदर, भैरवी) के जल स्तर में वृद्धि होने के बाद स्थिति और भी भयावह हो सकती है. ऐसे हालात में पानी मंदिर प्रांगण तक पहुंचने की संभावना है. हालांकि अभी भैरवी नदी ही उफान पर देखने को मिल रही है. ऐसे दामोदर नदी के जलस्तर में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है. प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details