रामगढ़ः जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के भुरकंडा बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों में कपड़ा, जूता, सैलून की दुकानें खोले जाने की सूचना पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद भुरकुंडा थाना प्रभारी ने सरकार के गाइडलाइन के अनुसार उन दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान उन्होंने सभी को चेतावनी दी कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी.
रामगढ़ के शहरी क्षेत्र नगर परिषद और छावनी परिषद में ही कपड़े और जूते की दुकाने खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, लेकिन जिला प्रशासन और राज्य सरकार के नियमों को अनदेखी कर भुरकुंडा ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ दुकानदार कपड़ा, जूता और सैलून खोले थे. जिसकी सूचना भुरकुंडा थाना प्रभारी को मिलते ही वो टीम के साथ बाजार पहुंचे और सभी खुली दुकानों को बंद करवाया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया कि दोबारा सरकार के गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.