झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अश्लील फोटो बनाकर किया नाबालिग को ब्लैकमेल, शिकंजे में फेसबुक फ्रेंड - फेसबुक फ्रेंड गिरफ्तार

रामगढ़ में फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर एक नाबालिग की अश्लील फोटोग्राफ शेयर करने वाला आरोपी को पुलिस ने धनबाद के कतरास से धर दबोचा है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

accused arrested for blackmailing minor by making obscene photos in ramgarh
अश्लील फोटो बनाकर किया नाबालिग को ब्लैकमेल

By

Published : Jun 14, 2021, 7:39 AM IST

रामगढ़ःफेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर नाबालिग की अश्लील फोटो बनाकर शेयर कर ब्लैकमेल करने वाला आरोपी को पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से धनबाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तौफीक आलम ने नाबालिग की फोटो और वीडियो बनाकर अलग-अलग फर्जी फेसबुक आईडी से शेयर कर रहा था. इसके साथ 32 मोबाइल नंबरों से लड़की के परिजनों और रिश्तेदारों को फोन करके ब्लैकमेल कर रहा था और लड़की के परिवार को जान से मारने का धमकी देता था.

ये भी पढ़ें-बीजेपी के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा की फर्जी फेसबुक आईडी से ठगी की कोशिश, लोगों से सावधान रहने की अपील

क्या है पूरा मामला

आरोपी ने नाबालिग से फेसबुक पर फर्जी फ्रेंड बन मोबाइल नंबर लिया और फर्जी नाम से बातचीत करने लगा. जब नाबालिक लड़की घर वालों को इस बात की जानकारी हुई, तो बातचीत बंद करवा दिया. बातचीत बंद होने के बाद आरोपी ने नाबालिग का फोटो हैक कर उसके नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर घर के लोगों और रिश्तेदारों से संपर्क कर नाबालिग से बात करवाने का दबाव दिया. रामगढ़ पुलिस की टेक्निकल जांच दल ने फर्जी आईडी बनाने वाले तौफीक आलम का पता लगाकर उसे पकड़ा, तो जानकारी मिली है कि उसने तो कई फर्जी आईडी बना रखी है. उसने फोटो व वीडियो वायरल करने का धंधा बना रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details