झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में बैटरी चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई सामान बरामद - रामगढ़ की अपराध की खबरें

रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले एक बैटरी चोर गैंग का खुलासा किया है. इस मामलें में पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से कई सामान भी बरामद किए हैं.

9 members of battery thief gang arrested in Ramgarh
रामगढ़ में बैटरी चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jan 2, 2021, 6:56 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:15 PM IST

रामगढ़: जिला पुलिस ने बैटरी चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस सहित टावर से की गई चोरी के 16 बैटरी, भारी मात्रा में बिजली के तार, नट, बोल्ट और 6 बाइक भी बरामद किया है. इन लोगों की ओर से गैंग बनाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता था.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां दुबई जाएंगी, खाड़ी देशों में है भारी मांग

चोरी की घटना को लेकर रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया था. इस दौरान चितरपुर के भगवती मोहल्ला में छापेमारी कर एक अभियुक्त मुकेश को पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. इसकी निशानदेही पर लातेहार से एक और रजरप्पा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से 4 अपराधियोें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर मोटरसाइकिल चोरी कर उसका नंबर प्लेट, चेचिस और इंजन नंबर को पंच कर फर्जी कागजात प्रिंट करा कर झारखंड के विभिन्न जिलों में सस्ते दाम पर बेचते थे, साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल टावरों से बैटरी और बिजली का तार चोरी कर कबाड़ी की दुकान में बेचते थे.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details