रामगढ़: कोरोना वायरस की चपेट से ग्रस्त ईरान में जिले के आठ युवक फंसे हैं. सभी युवक अपनी-अपनी रोजी-रोटी के लिए कुछ महीने पहले ही ईरान गए थे. सभी ईरान की राजधानी तेहरान से 12 सौ किलोमीटर दूर इलाके में कार्यरत हैं.
सकुशल वापसी की गुहार
रामगढ़: कोरोना वायरस की चपेट से ग्रस्त ईरान में जिले के आठ युवक फंसे हैं. सभी युवक अपनी-अपनी रोजी-रोटी के लिए कुछ महीने पहले ही ईरान गए थे. सभी ईरान की राजधानी तेहरान से 12 सौ किलोमीटर दूर इलाके में कार्यरत हैं.
सकुशल वापसी की गुहार
कोरोना वायरस को लेकर ईरान सरकार ने विमान सेवा पर भी रोक लगा दी है, जिस वजह से लोग भारत नहीं पहुंच पा रहे हैं. सभी के परिजन उनके स्वास्थ्य के प्रति चिंतित हैं. परिजनों ने सरकार से उनके सकुशल वापसी की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार जिस कैंप में ये लोग रह रहे हैं, वहां विभिन्न देशों के 4 सौ से अधिक लोग रह रहे हैं.
ये भी पढ़ें-वित्तीय बजट के बाद CM हेमंत की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- बेरोजगारी भत्ता को रोजगार नहीं बनाएं युवा
ईरान में चितरपुर के मोहिब उल्लाह, कासिफ अहमद, आकिब, जावेद अमीरूल, इस्लाम, जफर आलम सहित तीन युवक फंसे हैं. मामले में मोहिब के परिजनों ने सरकार से उसके सकुशल वापसी की गुहार लगाई है.