झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भारतीय सेना को मिले 240 जांबाज, देश को गौरवान्वित करने की ली शपथ - etv bharat jharkhand

रामगढ़ के पंजाब रेजीमेंट सेंटर में 149वीं कसम परेड का आयोजन किया गया. जिसमें 240 नए जांबाज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए हैं. जवानों को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करने पर जोर दिया.

नए जांबाज भारतीय सेना में हुए शामिल

By

Published : Apr 27, 2019, 12:28 PM IST

रामगढ़: पंजाब रेजीमेंट सेंटर रामगढ़ के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में कसम परेड का आयोजन किया गया. कसम परेड में रेजीमेंट के 240 नव प्रशिक्षित रंगरूटों ने शपथ लेकर पंजाब रेजीमेंट के सिपाही का दर्जा हासिल किया.

देखें पूरी खबर

इस दौरान रेजिमेंटल का बैंड फिजा में देशभक्ति की स्वर लहरियां घोल रहा था. उत्साह और जोश से भरे जवानों ने शानदार परेड कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौका था वाईएस 149वीं कसम परेड का जहां जवानों ने देश की आन-बान और शान की रक्षा का संकल्प लिया.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह के मैदान में 15 प्रत्याशी, शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन का मकसद

पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर के किला हरी ड्रिल स्क्वायर में मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज और रेजिमेंटल ध्वज को साक्षी मानकर देश पर सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ली.

ब्रिगेडियर संजीव सोनी (कमांडेंट पंजाब रेजीमेंट ट्रेनिंग सेंटर) ने कहा कि पंजाब रेजीमेंट सेंटर का इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है और शौर्य पराक्रम का लोहा मानती है. 240 नए जांबाज आज भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए हैं.

उन्होंने जवानों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने पर बधाई दी और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया. जवानों को एकजुट होकर कठिन परिश्रम, वफादारी और ईमानदारी के साथ काम करते हुए भारतीय सेना को गौरवान्वित करने पर जोर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details