रामगढ़: रहावन ओपी क्षेत्र के झुमरा पहाड़ सड़क पर बारातियों से भरी गाड़ी पलटने की वजह से 20 लोग घायल हो गए. इसमें 6 की हालत गंभीर है जिन्हें सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया है. बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.
शादी समारोह में शामिल होने बोकारो से रामगढ़ जा रहे थे लोग
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बोकारो जिले के झुमरा पहाड़ के अंबाटांड़ से एक गांव के कई लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए रामगढ़ के टूटी झरना आ रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर की लापरवाही की वजह से झुमरा पहाड़ के अंबाटांड़ के पास बस पलट गई. बारात में शामिल लोग और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल लाया गया जहां गंभीर हालत देखते हुए 6 लोगों को रिम्स रेफर किया गया.
हादसे में घायल लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
हादसे में घायल एक शख्स ने बताया कि ड्राइवर तेजी से गाड़ी चला रहा था. उसे बार-बार मना किया जा रहा था. इसके बावजूद वह किसी की बात नहीं सुन रहा था. टर्निंग प्वाइंट के पास रफ्तार तेज होने की वजह से गाड़ी पलट गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.