रामगढ़: आंध्र प्रदेश के करनूल से श्रमिक विशेष ट्रेन से 1140 प्रवासी मजदूर और अन्य लोग रामगढ़ के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे. जिसमें झारखंड प्रदेश के 16 जिले के 1127 प्रवासी मजदूर और उत्तर प्रदेश के तीन, मध्य प्रदेश के दो लोग सहित 1140 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. जिन्हें अलग-अलग बसों पर बैठाकर उनके जिलों में भेजा गया. बसों में बैठने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. प्रवासी मजदूरों को बसों में बैठाने की हड़बड़ी अधिकारियों में देखी गई.इसके साथ ही कई बसों में क्षमता से अधिक प्रवासी मजदूरों को बैठाकर भेजा गया.
आंध्र प्रदेश के कुरनूल से श्रमिक विशेष ट्रेन से रामगढ़ पहुंचने वाले प्रवासी मजदूरों में सबसे अधिक पलामू जिले के 400, गढ़वा जिले के 398, लातेहार के 72, देवघर के 52, धनबाद के 31, हजारीबाग के 28, बोकारो के 22, पूर्वी सिंहभूम के 13, चतरा के 11, गिरिडीह के 8, कोडरमा के 4, लोहरदगा के 5, गुमला के 17, रांची के 16, साहिबगंज के 12 और रामगढ़ के 18 के अलावा उत्तर प्रदेश के तीन, मध्य प्रदेश के दो सहित 1140 प्रवासी मजदूर समेत अन्य लोग रामगढ़ पहुंचे हैं.