पलामू: जपला-देवरी मुख्य पथ पर बुधवार को बाइक भिड़ गईं. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इनमें से एक युवक राखी खरीद कर लौट रहा था, उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले जाए जाते वक्त दम तोड़ दिया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की है.
पलामू में बाइक की टक्कर में युवकों की मौत, एक युवक राखी खरीदकर लौट रहा था घर - collision in Palamu
जपला-देवरी मुख्य पथ पर बुधवार को बाइक भिड़ गईं. इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. इनमें एक युवक राखी खरीदकर घर लौट रहा था.
ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसे में नौ की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान
ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद देवरी ओपी में फोन करने के बाद पुलिस दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद ले गई. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने दोनो घायलों को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान देवरी ओपी क्षेत्र के देवरी कला गांव निवासी गोपाल चंद्रवंशी के 26 वर्षीय सूरज कुमार और बिहार के खैरा थाना क्षेत्र के लावाबार गांव निवासी 35 वर्षीय बिहारी राम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर देर शाम होने के कारण चिकिसकों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया.