झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

15 से 18 साल तक के किशोरों को पंचायत स्तर पर लगेगा कोरोना टीका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगेंगे कैंप

पलामू में किशोरों को पंचायत स्तर पर कोरोना टीका दिया जाएगा. उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाया जाएगा. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

corona vaccine at panchayat level in Palamu
15 से 18 वर्ष के युवाओं को पंचायत स्तर पर लगेगा कोरोना टीका

By

Published : Jan 5, 2022, 12:34 PM IST

पलामूः जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोरोना का टीका पंचायत स्तर पर दिया जाएगा. इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप लगाया जाएगा. उपायुक्त ने बताया कि 23 केंद्रों पर युवाओं को टीका दिया जा रहा था. लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है. नये गाइडलाइन में स्कूल कॉलेज को बंद किया गया. इस गाइडलाइन के अनुरूप पंचायतों में कैंप लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःVaccination in jharkhand: झारखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का वैक्सीनेशन शुरू, टीकाकरण को लेकर उत्साह

पलामू में 15 से 18 वर्ष की उम्र के 1.42 लाख किशोर चिन्हित हुए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक दिन 1100 किशोरों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. लेकिन पिछले दो दिनों में एक दिन भी लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका. सोमवार को पहले दिन 800 किशोरों को वैक्सीन दी गई है और दूसरे दिन 400 के करीब किशोरों को वैक्सीन मिली है.

जानकारी देते उपायुक्त



शैक्षणिक संस्थनों को किया गया बंद
पलामू स्वास्थ्य विभाग ने 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों को वैक्सीन देने के लिए 23 केंद्र बनाए थे. इसमें अधिकतर स्कूल और कॉलेज थे. लेकिन राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष के किशोरों को वैक्सीन दी जाएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने योजना तैयार की है. इस योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में कैंप लगाकर किशोरों को वैक्सीन दी जाएगी. इस कार्य में आंगनबाड़ी सेविका सहिया और अन्य सरकारी तंत्र की मदद ली जाएगी.

योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को दिया जा रहा टीका

पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि युवाओं की संख्या 1.42 लाख है. योजनाबद्ध तरीके से युवाओं को वैक्सीन दी जा रही. उन्होंने लोगों से अपील करते हैं कि टीका लेने में कोताही नहीं बरते. इसके साथ ही सतर्क और सावधान रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details