झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का कई कंपनियों में हुआ चयन, सीएम सभी को देंगे नियुक्ति पत्र - झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं का कई कंपनियों में चयन हुआ है. मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. CM will give appointment letters.

CM will give appointment letters
CM will give appointment letters

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 2:55 PM IST

पलामू:मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले सैकड़ों युवाओं का चयन निजी और सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नौकरी के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे. शुक्रवार की शाम तक 1057 युवाओं का ऑफर लेटर तैयार हो गया था. सोमवार तक 4000 युवाओं का ऑफर लेटर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 31 अक्टूबर को आएंगे पलामू, सैकड़ों युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन पलामू में आयोजित एक समारोह में सभी को ऑफर लेटर देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मंगलवार को पलामू दौरा निर्धारित किया गया है. पलामू के पुलिस स्टेडियम में हेमंत सोरेन रोजगार मेला में भाग लेंगे. जहां मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. जिन युवाओं को ऑफर लेटर दिया जाना है वह पलामू गढ़वा और लातेहार के इलाके के रहने वाले है. सभी को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया गया है और परीक्षा ली गई है.

मुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर डीसी शशि रंजन और एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम ने पुलिस लाइन और चियांकि हवाई अड्डा का जायजा लिया है. डीसी और एसपी ने तैयारी को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं. जिला श्रम पदाधिकारी एतवारी महतो ने बताया कि निजी क्षेत्र के कई कंपनियों को रोजगार दिया गया है. जिसमें प्लम्बर, वेल्डर, फिटर समेत कई ट्रेड है. आईटीआई करने वाले युवाओं का अलग से नियोजनालय के माध्यम से चयन किया गया है और रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है. शुक्रवार की शाम तक 1000 से अधिक युवाओं का ऑफर लेटर तैयार कर लिया गया था. समारोह में 4000 के करीब युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 28, 2023, 2:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details