पलामूःपलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के पचकेड़िया के झरी में युवक नीरज कुमार विश्वकर्मा की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu ) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि नीरज के सिर में गोली मारी गई है. मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार रिम्स के पूर्व कर्मी थे. पिछले कई महीनों से जमीन विवाद के कारण घर पर ही रह रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि गोली मार कर हत्या की गई है.
पलामू के नावाजयपुर में युवक की गोली मार कर हत्या, जमीन विवाद की आशंका - Palamu news
नावाजयपुर थाना क्षेत्र में नीरज कुमार की गोली मार कर हत्या (Youth shot dead in Palamu) कर दी गई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःबेटे ने की मां की हत्या, कुदाल से हमला कर ले ली जान
घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगी. हालांकि, ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया. ग्रामीण मुआवजा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नीरज पाटन थाना क्षेत्र के हरैया का रहने वाले हैं. नवाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद में हत्या की आशंका है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार नीरज के पड़ोसियों के साथ जमीन विवाद था. इस विवाद में पहले से एफआईआर दर्ज है. पुलिस आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. नीरज कुमार विश्वकर्मा सोमवार की रात अपने बुआ के घर गया था. मंगलवार की सुबह ग्रामीण मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क किनारे शव देखा, जहां एक बाइक भी है. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव की पहचान नीरज कुमार विश्वकर्मा के रूप में की.