झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Palamu News: पलामू में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, अपनी शादी का कार्ड बांटकर ट्रेन से लौट रहा था युवक - अंकोरहा रेलवे स्टेशन

पलामू के हैदरनगर प्रखंड निवासी युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है. युवक अपनी शादी का कार्ड बांट कर ट्रेन से अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान अनहोनी हो गई. मृत युवक के घर में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-May-2023/jh-pal-01-apni-shadi-ka-card-dene-gaye-yuvak-ki-maut-file-imge-jhc10041_07052023175357_0705f_1683462237_1010.jpg
Youth Dies After Falling From Train In Palamu

By

Published : May 7, 2023, 7:39 PM IST

पलामू:सोननगर-बरवाडीह रेलखंड के अंकोरहा और बड़की सलैया रेलवे स्टेशन के बीच रविवार को ट्रेन से गिर कर हैदरनगर प्रखंड के खरगड़ा गांव निवासी विनोद यादव के पुत्र धनंजय कुमार की मौत हो गई है. युवक धनंजय अपनी शादी का कार्ड देने अंकोरहा गया था. इसी माह 21 मई को युवक की शादी होने वाली थी.

ये भी पढे़ं-Palamu News: पलामू में आईआरबी जवान की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत, सरकारी स्कूल के बरामदे से बरामद हुआ शव

अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने नरारी कला गांव गया था युवकःपारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को धनंजय अपनी दादी के साथ अंकोरहा रेलवे स्टेशन के बगल में नरारी कला गांव में अपने रिश्तेदारों को शादी का कार्ड देने गया था. रविवार की सुबह वह शटल ट्रेन से हैदरनगर आ रहा था. इसी क्रम में अंकोरहा और बड़की सलैया रेलवे स्टेशन के बीच सिमरा गांव के पास ट्रेन से गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत की जानकारी मिलते ही घर में मचा कोहरामःवहीं धनजंय की मौत से घर में कोहराम मचा है. घटना के बाद माता-पिता, दादा-दादी का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. इस संबंध में खरगड़ा गांव निवासी पूर्व मुखिया जितेंद्र पासवान ने बताया कि धनजंय कुमार यादव की 16 मई को तिलक और 21 मई को शादी होने वाली थी. शादी का कार्ड देने वह अपनी दादी के साथ अंकोरहा रेलवे स्टेशन के बगल में नरारी कला गांव गया था.

यात्रियों की धक्का-मुक्की की वजह से ट्रेन से गिरा युवकः रविवार को डेहरी-बरवाडीह शटल ट्रेन में काफी भीड़ थी. हालांकि धनंजय ट्रेन की गेट से अंदर जाने की मशक्कत करता रहा. इसी दौरान यात्रियों की धक्का-मुक्की की वजह से धनंजय कुमार यादव सिमरा गांव के पास ट्रेन से गिर गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. युवक के सिर पर गंभीर चोट आई थी.

स्थानीय लोगों ने बीडीएम सवारी गाड़ी चालू करने की मांग कीः ग्रामीणों ने बताया कि बीडीएम ट्रेन गत दो माह से बंद रहने की वजह से डेहरी-बरवाडीह शटल ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होती है. युवक भीड़ की भेंट चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने शादी-ब्याह के सीजन में बीडीएम सवारी गाड़ी को चालू कराने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details