पलामू: सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में संदीप उरांव नाम के युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप संदीप के मौसा और मौसेरे भाइयों पर लगा है. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-पलामूः हत्या कर महिला के शव को दफनाया, नहीं हो सकी शिनाख्त
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार संदीप उरांव के पिता अपने ससुराल में ही बस गए थे. संदीप के नाना-नानी का कोई बेटा नहीं था, सिर्फ चार बेटियां थीं. शनिवार की सुबह संदीप का अपने मौसा और मौसेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन मामला शांत हो गया था. रविवार को संदीप अपने घर में था. इसी क्रम में मौसा और मौसेरे भाई उसके घर गए और दरवाजा खुलवाया. जिसके बाद मारपीट के क्रम में संदीप को चाकू से गोद कर हत्या कर दी.