झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अतिक्रमण से परेशान युवक ने मांगी हत्या की इजाजत, कहा- मर्डर करने दें या पूरे परिवार के साथ आत्महत्या - दबंगों की हत्या

पलामू में अतिक्रमण से परेशान युवक ने दबंगों की हत्या करने की इजाजत मांगी है. उसका कहना है कि अगर हत्या करने की इजाजत नहीं दे सकते हैं तो फिर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की परमिशन दी जाए. young man asked permission to kill.

young man asked permission to kill Troubled by encroachment
young man asked permission to kill Troubled by encroachment

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2023, 5:15 PM IST

पलामू:अतिक्रमण से परेशान युवक ने दबंग की हत्या करने की इजाजत मांगी है. उसने कहा है कि उसे हत्या करने इजाजत दी जाए या परिवार के साथ आत्मदाह करने की इजाजत दी जाए.

ये भी पढ़ें:झारखंड में ईडी के अधिकारियों को जान का खतरा! बढ़ाई गई अधिकारियों की सुरक्षा

दरअसल, पूरा मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र का है. मेदिनीनगर के सब्जी बाजार चौक के रहने रहने वाले अविनाश प्रकाश ने पलामू डीसी के जनता दरबार मे एक आवेदन दिया है. इसी आवेदन में अविनाश प्रकाश ने लिखा है कि अतिक्रमण से वह परेशान है मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उसे इजाजत दी जाए कि वह खुद दबंगों की हत्या कर दे और इस विवाद को खत्म कर दे. या फिर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की इजाजत दी जाए.

दोनों ही तरह से विवाद खत्म हो सकता है. अविनाश बताते है कि वह दो वर्षों से वह परेशान हैं, दबंगों के कारण उसकी खुद की दुकान और घर प्रभावित हुए हैं. अविनाश का कहना है कि उसके झोले और अन्य चीजों की दुकान थी, लेकिन दुकान के रास्ते पर दबंगों ने कब्जा कर लिया. जिसके कारण अब उसकी दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण उसका कारोबार खत्म हो गया है.

जनता दरबार में आवेदन मिलने के बाद पलामू डीसी शशिरंजन ने मामले में सदर अंचल अधिकारी को संज्ञान लेने को कहा है. कहा जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद रास्ते को लेकर विवाद हुआ और उसके साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने धारा 107 के तहत कार्रवाई की थी.

बाद में हुई प्रशासनिक जांच में अतिक्रमण मुक्त करवाने को कहा गया था, मामले में प्रशासन ने इस विवाद को नगर निगम का विवाद बताया. जिसके बाद में नगर निगम ने पूरे बाजार का विवाद बताते हुए इस पर पहल करने से इनकार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details