पलामू: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन का पालन करने के लिए पलामू पुलिस ने एक अनोखी पहल की है. पलामू के रेहला और बिश्रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाट्य मंडली के कुछ लोगों को रोड पर उतारा है.
पलामू की सड़कों पर घूम रहे यमराज, लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की कर रहे अपील
पलामू पुलिस ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. पुलिस लॉकडाउन के पालन को लेकर सख्त है, लेकिन गरीबों की मदद के लिए सामने भी आ रही है.
पलामू की सड़कों पर घूम रहे यमराज
नाट्य मंडली के लोग यमराज का रूप धारण कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए समझा रहे हैं. लोगों को बता रहे हैं कि सामाजिक दूरी का पालन करें. बेवजह रोड पर नहीं चलें. ज्यादा से ज्यादा अपने घर पर ही रहें. बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें.