झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: अंधविश्वास के खिलाफ कार्यशाला का आयोजन, सामाजिक जागरुकता से किया जा सकता है खत्म - पलामू में अंधविश्वास के खिलाफ कार्यशाला का आयोजन

पलामू में डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि डायन प्रथा को सामाजिक जागरूकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है.

workshop organized against superstition in palamu
पलामू समाहरणालय

By

Published : Mar 19, 2021, 7:48 AM IST

पलामू: जिले में डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास के खिलाफ कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीसी शशि रंजन और एसपी संजीव कुमार ने किया. समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोगों ने भाग लिया. इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि डायन प्रथा को सामाजिक जागरुकता के माध्यम से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कमजोर या असहाय लोगों को भी डायन बताकर कर लोग प्रताड़ित करते हैं.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर प्यार के चक्कर में पड़कर घर से भाग रहे नाबालिग, दूसरे राज्यों से रिकवर कर वापस लाती है पुलिस

चैनपुर में माइंस को किया सील
प्रशिक्षु आइएएस दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने चैनपुर के चांदो स्थित स्टोन माइंस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अनियमितताओं को पाया. जिसके बाद उन्होंने माइंस को सील कर दिया है. ग्राम में पाया गया कि माइंस अवैध रूप से संचालित था. इस दौरान दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों का भी जायजा लिया और संचालन संबंधित कई निर्देश दिए.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश
डीसी शशि रंजन ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में लॉकडाउन के दौरान बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस की समीक्षा की गई. बैठक में पाया गया कि पलामू में लरनेटिक ऐप से सिर्फ 18,481 बच्चे ही जुड़े हुए हैं. जबकि सरकारी स्कूलों में दो लाख के करीब बच्चे नामांकित हैं.

आयुक्त ने कई विभागों की समीक्षा की
आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने गुरुवार को पलामू, गढ़वा और लातेहार के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आने वाले धर्म के दौरान पेयजल की व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई. इसके साथ ही कहा गया कि गर्मी से पहले लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाएं. तीनों जिलों के अधिकारियों को नेशनल हाईवे 75 को मरम्मत करने का भी आदेश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details