पलामू: जिले का नक्सल प्रभावित इलाका छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आगे आयीं हैं. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चले अभियान में छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक नाम जुड़वाया है. छतरपुर में 3,337 पुरुष जबकि 3,365 महिलाओं ने नाम जुड़वाया है. मतदाता पुनरीक्षण कार्य के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची प्रकाशित की गई.
छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों ने मारी बाजी, वोटर लिस्ट संख्या में पुरुषों को दी मात
पलामू के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटर लिस्ट की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ है. इसके साथ ही इस बार पुरुषों की तुलना मेंं अधिक महिलाओं ने वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- ओरमांझी हत्याकांड: मास्टरमाइंड शेख बेलाल का हुआ मेडिकल चेकअप, जांच के बाद पुलिस ने भेजा जेल
पीएम मातृ वंदना योजना से लाभुकों को जोड़ने का निर्देश
डीसी शशि रंजन ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से गर्भवती जुड़ने के लिए आदेश दिया है. बीते शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में योजना की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान डीसी ने कहा कि लाभुकों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए. योजना के तहत महिलाओं को तीन किस्तों में पांच हजार रुपये दिए जाने है. बैठक में सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
पंचायत कार्यकारी समिति का गठन
त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के भंग होने के बाद सरकार के निर्देश पर पलामू में पंचायत कार्यकारी समिति का गठन किया गया है. पलामू डीसी शशि रंजन ने सभी 283 पंचायतों में समिति का गठन किया है. जबकि जिला स्तर पर भी कार्यकारी समिति का गठन किया गया है. शुक्रवार को डीसी शशि रंजन ने जनता दरबार का आयोजन किया, इस जनता दरबार में तीन दर्जन लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. सभी लोग अपनी समस्या को डीसी के समक्ष रखा.