पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पत्नी की हत्या मामले के आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि हुसैनाबाद पुलिस ने 24 फरवरी को कचरा मोड़ के पास एक कुएं से अज्ञात महिला का शव बरामद किया था. 40 दिनों के बाद उसकी पहचान मोहल्ला सुभाष नगर डेहरी ऑन सोन, रोहतास निवासी के रुप में की गई थी.
तुरंत कार्रवाई
इस मामले में महिला के पति समेत सात लोगों पर दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस संबंध में थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय कुमार को सूचना मिली की काजल देवी का पति भरत कुमार छत्तरपुर में देखा गया है. डीएसपी ने इसकी सूचना तत्काल हुसैनाबाद थाना को दी.
'फोन में कहीं और बात करती थी'
पुलिस ने तत्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई उपेंद्र पासवान के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर छत्तरपुर भेजा और उसे छत्तरपुर बस स्टेंड से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. पुलिस के समक्ष मृतका के पति ने बताया कि हम दोनों वर्ष 2018 में प्रेम विवाह किए थे. शादी के बाद वह अक्सर डेहरी जाने की जिद करती थी. इसी क्रम में काम नहीं मिलने के कारण जपला शहर में एक ठेला पर चाउमीन की दुकान चलाते थे. लेकिन मेरी पत्नी अक्सर मोबाइल पर किसी से बात करती थी. जो मुझे अच्छा नहीं लगता था.