झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रेमी संग बच्चे को लेकर फरार हुई महिला, पति ने दर्ज कराया अपहरण का केस - ईटीवी झारखंड न्यूज

उरद्वार गांव से एक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ पड़ोसी प्रेमी संग फरार हो गई. महिला के पति सुदेश्वर पासवान ने स्थानीय थाने में पत्नी और बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराया है.  सुदेश्वर पासवान ने गौतम पासवान, जितन पासवान, विनय पासवान और श्रीनिवास पासवान को भी इस केस में आरोपी बनाया है. इन सभी के उपर अपनी पत्नी को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाए हैं.

प्रेमी संग महिला फरार

By

Published : Mar 30, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 7:28 PM IST

प्रेमी संग महिला फरार

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के उरद्वार गांव से एक महिला अपने चार साल के बच्चे के साथ पड़ोसी प्रेमी संग फरार हो गई. महिला के पति सुदेश्वर पासवान ने स्थानीय थाने में पत्नी और बच्चे का अपहरण का मामला दर्ज कराया है.

सुदेश्वर पासवान ने गौतम पासवान, जितन पासवान, विनय पासवान और श्रीनिवास पासवान को भी इस केस में आरोपी बनाया है. इन सभी के उपर अपनी पत्नी को भगाने में सहयोग करने का आरोप लगाए है.

काम से घर लौटा तो पत्नी को फरार होने का पता चला
जानकारी के अनुसार सुदेश्वर पासवान बाहर काम करने गया था और दो दिन पहले घर लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी और चार साल का बच्चा ऋषि कुमार भी घर में नहीं है. पहले तो उसने अपने स्तर से पत्नी की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उसकी पत्नी पड़ोस के ही एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई है.

शनिवार को हुसैनाबाद पुलिस मुख्य आरोपी गौतम पासवान का ससुराल बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत चुटिया थाना पहुंची, जहां पुलिस ने अपहरण के लिये इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो को जब्त कर किया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. चुटिया और हुसैनाबाद पुलिस गौतम के ससुर सरयू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर महिला के पति सुदेश्वर पासवान ने पत्नी और बच्चे का अपहरण कर हत्या की आशंका व्यक्त की है, पुलिस इन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 30, 2019, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details