पलामूः जिला प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर थाना क्षेत्र (Medininagar Police Station) के रेडमा दो नंबर टाउन स्थित एक बाइक शोरूम में आग (fire in bike showroom) लग गई. इस आग में बाइक शोरूम के मालिक की मां की दम घुटने से मौत (woman died due to fire) हो गई जबकि शोरूम में रखी दर्जनों बाइक जल गई. दमकल की गाड़ी और पुलिस घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाने में नाकाम रही है. फायर फाइटर्स लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- रांची-टाटा हाइवे पर चलते ट्रक में लगी आग, देखें वीडियो
गुरुवार मध्य रात्रि में आग की घटना (fire in Palamu) से इलाके में अफरातफरी है. शोरूम के ऊपर मालिक का आवासीय परिसर है. बीती रात 12 बजे के बाद शार्ट सर्किट से शोरूम के पिछले हिस्से में आग लगी. जिस हिस्से में शुरुआत में आग लगी थी, वहां गैरेज और स्टोर रूम था. धीरे धीरे आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. इस आगजनी की घटना में दर्जनों बाइक जल गई हैं जबकि शोरूम के ऊपरी हिस्से में मौजूद घर में मालिक और उनके परिजन फंस गए. टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रनानंद सरस के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद वहां से बाहर निकाला. इस दौरान शोरूम मालिक की मां शारदा देवी घर के अंदर फंस गई, कड़ी मेहनत के बाद जवानों ने उन्हें भी बाहर निकाला और इलाज के लिए MMCH में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मां ने सभी को जगाया और खुद फंस गईः जानकारी के अनुसार शोरूम में आग (fire in showroom) लगने की जानकारी सबसे पहले शारदा देवी को हुई थी. शारदा देवी ने पूरे परिवार को जगाया और आग के बारे में जानकारी दी. परिजनों ने शुरुआत में खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया और मामले की जानकारी पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर टीओपी 2 के प्रभारी रूद्रानंद सरस और अन्य जवानों ने निगम की गाड़ी से परिजनों को किसी तरह बाहर निकाला. आगजनी की घटना में शोरूम मालिक की माता की मौत होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा है, वहीं इस आग से शोरूम और घर को लाखों का नुकसान हुआ है.