पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःलड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस को सुपुर्द
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. इसकी वजह है कि महिला के शरीर के उपर बड़ा पत्थर रखा गया था. उन्होंने कहा कि महिला सूट पहनी हुई है और शव एक दो दिन पुराना है. आसपास के इलाके में पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है. महिला आसपास के इलाके की नहीं है. यही वजह है कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के इलाके में ग्रामीण मवेशी को लेकर जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तालाब में एक शव देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की. महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार महिला आसपास की नहीं है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका ज्यादा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र खुलासा करेगी.