झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में तालाब से बरामद हुआ महिला का शव, हत्या की आशंका - woman body found in palamu

पलामू में तालाब से महिला का शव बरामद हुआ है. हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस महिला की पहचान को लेकर आसपास के इलाके में छानबीन कर रही है. चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है.

Chainpur Police Station
पलामू में तालाब से बरामद हुआ महिला का शव

By

Published : Feb 10, 2022, 5:30 PM IST

पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के तालाब से एक महिला का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन की. लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है.

यह भी पढ़ेंःलड़की का अपहरण कर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों ने दबोचा, किया पुलिस को सुपुर्द

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को तालाब में फेंका गया है. इसकी वजह है कि महिला के शरीर के उपर बड़ा पत्थर रखा गया था. उन्होंने कहा कि महिला सूट पहनी हुई है और शव एक दो दिन पुराना है. आसपास के इलाके में पुलिस पहचान की कोशिश कर रही है. चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है. महिला आसपास के इलाके की नहीं है. यही वजह है कि महिला की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.



चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा के इलाके में ग्रामीण मवेशी को लेकर जंगल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तालाब में एक शव देखा. ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में छानबीन शुरू की. महिला की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार महिला आसपास की नहीं है. उन्होंने कहा कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. इससे हत्या की आशंका ज्यादा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीघ्र खुलासा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details