झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू: हाथी से हुए नुकसान का जायजा लेने गए वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को बंधक बना लिया है. वन विभाग के अधिकार हाथी से हुए नुकसान का जायजा लेने गांव गए हुए थे.

Villagers hostage officials of forest department in Palamu
Villagers hostage officials of forest department in Palamu

By

Published : Aug 27, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 6:37 PM IST

पलामू: हाथी से हुए नुकसान का आकलन करने गई वन विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. यह घटना पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह गांव की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के वरीय अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और ग्रामीणों से वार्ता कर रही है. जानकारी के अनुसार पूर्णाडीह में वनरक्षी के नेतृत्व में वन विभाग की एक टीम हांथी से हुए नुकशान का आकलन करने गई थी. ग्रामीण वनरक्षी को देख भड़क गए और वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे.

बाद में ग्रामीणों ने वनरक्षी और उसके सहयोयों को बंधक बना लिया और हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार नुकसान का आकलन किया जाता है और उन्हें मुआवजे की रकम नहीं मिलती है. ग्रामीण वन विभाग के बड़े अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह में हाथी ने एक दर्जन से अधिक किसानों के फसल को नुकसान पंहुचाया है. किसानों ने मुआवजा संबंधित आवेदन अंचल और वन विभाग के कार्यालय में दिया था. मुआवजे के दावों की जांच के लिए वन विभाग की टीम गांव में पहुंची थी.

Last Updated : Aug 27, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details