झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुख्यात अपराधी विकास दुबे का गुर्गा हथियार के साथ गिरफ्तार, कई मामलों में था वांटेड

पलामू पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास दुबे गिरोह के अपराधी राजकमल दुबे को नावाबाजार थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कई संगीन अपराध का आरोपी भी है. पुलिस ने राजकमल दुबे को एक पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

Vikas Dubey gang criminal arrested with weapon in palamu
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jan 22, 2020, 7:09 PM IST

पलामू:पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी विकास दुबे गिरोह का गुर्गा राजकमल दुबे को एक पिस्टल और 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी राजकमल दुबे के खिलाफ टाउन थाना क्षेत्र में हत्या और लूटपाट का मामला दर्ज है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने नावबाजार थाना क्षेत्र के चनेया से कुख्यात अपराधी राजकमल दुबे को गिरफ्तार किया है. राजकमल दुबे कुख्यात डॉन विकास दुबे गिरोह से जुड़ा हुआ है. पलामू पुलिस ने राजकमल को कई बड़े आपराधिक घटनाओं को लेकर तलाश रही थी. बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि राजकमल अपने गांव चनेया में आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर नावाबाजार थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि के नेतृत्व में छापेमारी कर राजकमल दुबे को गिरफ्तार किया. राजमकल के पास से पुलिस ने एक नाइन एमएम का पिस्टल और तीन गोली जब्त किए हैं.

देखें पूरी खबर- टैंकर ने बाइक सवार को रौंदा, 2 युवकों की मौत, 1 घायल

विश्रामपुर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि राजमकल दुबे पलामू में कई बड़े अपराध के घटनाओं में शामिल रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले नावाबाजार के कंडा घाटी में NH 98 में एक कंटेनर से लूटपाट हुई थी, इस लुटपाट की घटना को राजकमल दुबे और उसके साथियों ने अंजाम दिया था. साथ ही 2016 में टाउन थाना क्षेत्र में संतोष दुबे हत्याकांड को राजमकल दुबे ने ही अंजाम दिया था. एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी के दौरान राजकमल दुबे फरार होने की भी कोशिश किया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से गिरफ्तार कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details