झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने दोनों को बांधकर पीटा, VIDEO वायरल - lover couple beating in palamu

Beating of lover couple in Ramgarh police station area of Palamu का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें ग्रामीण उनकी पिटाई कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रहे हैं.

video of beating boyfriend and girlfriend goes viral in palamu
video of beating boyfriend and girlfriend goes viral in palamu

By

Published : Aug 19, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Aug 19, 2022, 7:48 PM IST

पलामूः जिले में विवाहित प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. प्रेमी के हाथ पैर बांधकर जमकर पिटाई (lover couple beating in palamu) की गई. बाद में प्रेमिका और प्रेमी को एकसाथ भेज दिया गया. प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है. यह पूरी घटना पलामू के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बागी गांव की है. विवाहिता के पति और ससुर चेन्नई में मजदूरी का काम करते हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.

दरअसल तीन महीने पहले जितेंद्र नामक युवक की शादी गढ़वा के रमकंडा के रहने वाले एक युवती के साथ हुई थी. युवती की अपने गांव के ही महेश नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार की रात महेश विवाहित प्रेमिका से मिलने के लिए बागी गांव पहुंचा था. ग्रामीणों ने विवाहिता और उसके प्रेमी को छत पर देख लिया था. जिसके बाद ग्रामीण शोर मचाने लगे. ग्रामीणों को शोर करते देख प्रेमी महेश छत से कूद कर भाग गया. लेकिन इसी क्रम में उसकी बाइक गांव में ही छूट गई. गुरुवार को महेश अपनी बाइक खोजने गांव में पहुंचा तो ग्रामीणों ने उसे बंधक बना लिया.

देखें वीडियो

इसी दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विवाहिता के पति को फोन पर पूरे मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलने के बाद पति ने विवाहिता को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने महेश की पिटाई की (lover couple beating in palamu) और प्रेमिका के साथ रवाना कर दिया. शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद पूरे घटना का खुलासा हुआ है. रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि अभी तक पूरे मामले की जानकारी लिखित रूप से थाना को नहीं दी गई है. मामला संज्ञान में आने के बाद वे मौके पर गए थे, पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने पूरे मामले में गढ़वा के रमकंडा थाना को सूचना दी है. मामले में विवाहिता और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details