पलामू: जिले में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच एक चिंताजनक खबर निकल कर सामने आ रही है कि जिले में कोविड-19 की वैक्सीन(Vaccine) खत्म हो चुकी है. कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों खत्म हो गए हैं. मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल(MMCH) को छोड़ दिया जाए तो सभी केंद्रों पर बुधवार को वैक्सीनेशन का काम बंद रहा. मेदिनीराय मेडिकल में भी सिर्फ 100 डोज ही वैक्सीन दी गई. MMCH में कोविशील्ड का दूसरा डोज भी खत्म हो गया है.
Vaccination Postponed: पलामू में कोरोना वैक्सीन खत्म, MMCH को छोड़ सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन स्थगित - मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच तेजी से चल रहा टीकाकरण अभियान(Vaccination Campaign) पलामू में वैक्सीन खत्म होने की वजह से थम गया है. वैक्सीन खत्म होने के कारण बुधवार को कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. फिलहाल टीकाकरण अभियान भी स्थगित(Vaccination Postponed) कर दिया गया है.
वैक्सीन
ये भी पढ़ें-Corona Vaccine Shortage: राज्य में कोरोना वैक्सीन की कमी, 2 जुलाई तक टीकाकरण बाधित
दो दिनों बाद हालात सामान्य होने की उम्मीद
सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में हालात सामान्य हो जाने की उम्मीद है. विभाग की ओर से बताया गया है कि पलामू में 30 जून के बाद से वैक्सीन (Vaccine) उपलब्ध करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि MMCH को छोड़ सभी केंद्रों पर वैक्सीनेशन को स्थगित(Vaccination Postponed) कर दिया है.