झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू में मीड-डे-मील में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों का हंगामा, स्कूल में घटिया खाना देने का आरोप - bad food in school

पलामू के हैदरनगर में मीड-डे-मील में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों और अभिभावकों ने प्रिंसिपल पर घटिया खाना देने का आरोप लगाया.

mid-day-meal-in-palamu
मीड-डे-मील में कीड़ा

By

Published : Jun 17, 2022, 8:15 AM IST

पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्र मीड-डे-मील में कीड़ा मिलने से नाराज थे. घटना की सूचना मिलने पर छात्रों के परिजनों ने भी स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य से पूरे मामले में नाराजगी जताई. बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने लगभग 300 बच्चों के खाने को कूड़े में फेंककर मामले को सुलझाने की कोशिश की.

छात्रों के मुताबिक स्कूल में मनमाने ढंग से खाना बनाया जाता है. न तो किसी मेनू का ख्याल रखा जाता है और न साफ सफाई का. स्कूल में मिलने वाले खाने में कभी दाल की कमी होती है तो कभी सब्जी नहीं मिलती है. एक छात्र के अभिभावक की मानें तो जब से प्रभारी आजाद हैदर ने मध्यान्ह भोजन का जिम्मा लिया है तब से बच्चों को घटिया किस्म का भोजन दिया जा रहा है. बच्चों की थाली में सड़ा हुआ आलू परोसा जाता है. एक छात्र की मां उर्मिला देवी की मानें तो थाली में कीड़ा मिलने की शिकायत विभाग से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details