पलामूः जिले में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा हुआ है, जिसमें सीडीपीओ सुपरवाइजर की गाड़ी पर हमला भी हुआ है. पुलिस दोनों ओर से मिले आवेदन की जांच कर रही है.
पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा हुआ है. इस हंगामा के बाद पदाधिकारी और ग्रामीणों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है. पूरा मामला पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह गांव का है. दरअसल शुक्रवार को रुदीडीह में आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाना था. सेविका के चयन के लिए आयोजित आमसभा में सीडीपीओ और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गए थे.
ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत से बाहर की महिला का सेविका के पद पर चयन किया गया था. ग्रामीणों के आरोप के बाद हंगामा शुरू हुआ. हंगामा के बाद सीडीपीओ और सुपरवाइजर गाड़ी से बाहर निकलना चाह रहे थे इसी क्रम में ग्रामीणों ने घेर लिया. गाड़ी से कुछ ग्रामीणों को चोट लगी थी जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ी पर पत्थरबाजी किया. भागने के दौरान गाड़ी से कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गाड़ी से एक महिला घिसटता हुआ नजर आया है.