झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिन ब्याही नाबालिग बनी मां, ऑटो ड्राइवर पर यौन शोषण का आरोप

पलामू में बिन ब्याही नाबालिग ने एक बच्चे के जन्म दिया है (Unmarried minor gave birth in Palamu). नाबालिग ने एक ऑटो ड्राइवर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन पूरे मामले को संज्ञान में लिया है.

Unmarried minor gave birth in Palamu
Unmarried minor gave birth in Palamu

By

Published : Oct 18, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 3:31 PM IST

पलामू: जिला में एक बिन ब्याही नाबालिग मां बन गई है, उसने एमएमसीएच में एक बच्चे को जन्म दिया है (Unmarried minor gave birth in Palamu). नाबालिग मां और बच्चा फिलहाल एमएमसीएच में भर्ती है और दोनों स्वस्थ हैं. नाबालिग अपना नाम और पता नहीं बता पा रही थी. बाल कल्याण समिति और चाइल्ड लाइन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़िता की काउंसलिंग की.

इसे भी पढ़ें:बाप बेटी के रिश्ते पर भारी पड़ा शराब का नशा, 20 हजार में कर दिया बच्ची का सौदा

रेलवे स्टेशन के अगल-बगल रहती थी नाबालिग: जानकारी के अनुसार नाबालिग डालटनगंज रेलवे स्टेशन अगल-बगल रह कर अपना जीवन यापन करती थी. वह रेलवे से उतरने वाले अनाज को चुन कर खाती थी और रहती थी. सोमवार की देर रात दो अज्ञात व्यक्तियों ने नाबालिग को एमएमसीएच में भर्ती करवाया था, जहां उसने एक बेटे को जन्म दिया है. काउंसलिंग के दौरान नाबालिग ने अपना पता पलामू सदर थाना क्षेत्र में जबकि ननिहाल टाउन थाना क्षेत्र में बताया.

ऑटो ड्राइवर पर यौन शोषण का आरोप: नाबालिग ने चाइल्ड लाइन, सीडब्ल्यूसी को बताया कि एक ऑटो ड्राइवर से उसका संबंध था. ऑटो ड्राइवर शादी के नाम पर उसका यौन शोषण करता था. बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया. उसने बताया कि ऑटो ड्राइवर ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती संबंध स्थापित किया था. अब पूरे मामले में सीडब्ल्यूसी और चाइल्ड लाइन संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करवा रही है.

ऐसे मामलों में क्या कहता है कानून, बच्चे की कौन करेगा परवरिश: नाबालिग मां को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बालिका गृह में रखा जाएगा. अगर नाबालिग मां बच्चे को साथ रखना चाहती है तो बालिका गृह में साथ में रखा जाएगा. अगर बच्चे को साथ नहीं रखना चाहती है तो नवजात को मिशन और चैरिटीज में रखा जाएगा. सीडब्ल्यूसी के अनुसार मामले में यौन शोषण के करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. पलामू में पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है. सदर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. दिव्यांग नाबालिग ने भी एक बच्चे को जन्म दिया था.

Last Updated : Oct 18, 2022, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details