पलामूः जिला में बालू लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से दो मजदूर की मौत (Road Accident in Palamu) हो गयी. दोनों मजदूर छतरपुर थाना के चिरु के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद नौडीहा बाजार थाना प्रभारी रंजीत कुमार और एवं अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Road Accident in Palamu: बालू लदा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो मजदूर की मौत
पलामू में सड़क दुर्घटना में (Road Accident in Palamu) दो मजदूर की मौत हो गयी है. नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में बालू लेकर जा रही एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Road accident in Gumla: दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, मासूम सहित चार घायल
पलामू में सड़क दुर्घटना घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में बालू लेकर जा रही एक ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गयी. इस दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत (Two workers died in Palamu) हो गई. जिसमें 16 वर्षीय राहुल कुमार और 19 वर्षीय राहुल विश्वकर्मा शामिल है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए MMCH भेज दिया है जबकि ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. पुलिस ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार छतरपुर नौडीहा बाजार सीमा से अवैध रूप से बालू का उठाव कर ट्रैक्टर छतरपुर के इलाके में जा रहे थे. इसी क्रम में दूर गाड़ी में रोड के किनारे ट्रैक्टर दुर्घटना का शिकार हो गयी.
जानकारी के अनुसार बालू माफिया नक्सल इलाका होने का फायदा उठाते हुए रात में बालू का उठाव करते हैं. बालू तस्कर रात के तीन बजे के करीब बालू का उठाव कर तेजी से भाग रहे थे, इसी क्रम में यह दुर्घटना हई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक गांव में दो युवकों की मौत के बाद मातम है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ग्रामीण का ही है. पलामू में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौत का लगातार आंकड़ा बढ़ रहा है. 2022 में जनवरी से अक्टूबर तक सड़क दुर्घटना में 140 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें छतरपुर नौडीहा बाजार रोड पर सड़क दुर्घटना में 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.