झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डूबने से एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौत, कपड़ा साफ करने गई थी तालाब - पलामू डूबने से दो महिलाओं की मौत

पलामू में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत गड्डानुमा तालाब में डूबने से हो गई. बताया जा रहा कि दोनों कपड़ा साफ करने गई हुई थी. इसी दौरान दोनों तालाब में गिर गई. तालाब सुनसान इलाके में है. जिससे घटना की खबर काफी देर बाद लगी.

दोनों महिलाओं का शव

By

Published : Oct 20, 2019, 7:51 PM IST

पलामूः जिले के नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र के चेराई गांव में एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत तालाब में डूबने से हो गई. दोनों तालाब में कपड़ा साफ करने गई थी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम का माहौल है.

दोनों महिलाओं का शव

जानकारी के अनुसार, एक ही परिवार की दो महिलाएं गीता देवी और बबिता देवी कपड़ा धोने के लिए गड्डेनुमा तालाब में गई हुई थी. उसी गड्डे में अचानक दोनों गिर गई. बताया जा रहा है कि यह तालाब सुनसान इलाके में है. दोनों के काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उन्हें खोजने गए. जिसके बाद दोनों तालाब में डूबी मिली.

ये भी पढ़ें-छठ की तैयारियों में लगा निगम, झील बचाओ समिति ने की बड़ा तालाब के ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

आनन फानन में दोनों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस तालाब में दोनों गिरी थी उसी से खेत का पटवन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details