पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के काजिनगर गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 5 लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिसमें 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का इलाज पीएमसीएच मेदिनीनगर में चल रहा है.
रविवार को हैदरनगर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय शिवकुमारी देवी और 45 वर्षीय मुनिया देवी की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई, जबकि दीपक कुमार, रोहित कुमार और प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हैं. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को हैदरनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉ अशोक कुमार ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया.